Renuka Chaudhary Dog in Parliament : BJP के बयान पर रेणुका चौधरी का पलटवार | Congress| <br /> <br />कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रेणुका चौधरी संसद में कुत्ता लेकर पहुंच गई थीं, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सत्तापक्ष ने रेणुका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, रेणुका का कहना है कि उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है और वो सख्त कार्रवाई से नहीं डरती हैं <br /> <br />#RenukaChaudhary #BJP #congress #Dog #ParliamentWinterSession2025
